तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में रूझान के बीच तृणमूल समर्थकों का जश्न शुरु
पश्चिम बंगाल में रविवार को विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू होने और अपराह्न के बाद भारी रूझान तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में आने के बीच पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू होने और अपराह्न के बाद भारी रूझान तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में आने के बीच पार्टी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है।
विधानसभा चुनावों का हालांकि एक भी नतीजा अभी सामने नहीं आया है लेकिन तृणमूल समर्थक गलियों में आकर एक दूसरे पर हरे रंग का गुलाल लगा रहे हैं और खुशियों से झूमते नजर आ रहे हैं।
राज्य विधानसभा की 294 सीट में से 292 सीटों पर चुनाव हुए है जिनमें से तृणमूल 208 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी 80 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। शुरु के रूझानों में दोनों दलों के बीच कांटे का मुकाबला लग रहा था। लेकिन बाद में तृणमूल ने बढ़त बना ली और पीछे मुडकर नहीं देखा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालांकि अपने पुराने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के सुवेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं जबकि उनकी पार्टी के उम्मीदवार अन्य सीटों पर भारी अंतर से आगे चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री निवास के लॉन में एक शामियाना भी लगा दिया गया है जहां आज बाद में ममता बनर्जी की एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने की संभावना है।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने जश्न पर रोक लगा दी है। रोक के बाद भी जश्न की तस्वीरें सामने आने के बाद एक बार फिर से चुनाव आयोग सख्त है।


