तृणमूल, वाम मोर्चा, कांग्रेस मिलकर मैच फिक्स कर रहे हैं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार तृणमूल, वाम मोर्चा और कांग्रेस एक साथ मैच फिक्स कर रहे हैं लेकिन बंगाल में वास्तव में ‘परिवर्तन’ होकर रहेगा

हल्दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार तृणमूल, वाम मोर्चा और कांग्रेस एक साथ मैच फिक्स कर रहे हैं लेकिन बंगाल में वास्तव में ‘परिवर्तन’ होकर रहेगा।
श्री मोदी ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव अभियान का यहां एक सार्वजनिक रैली के जरिये आगाज करते हुए इस आशय की बात कही। उन्होंने ना केवल ममता बनर्जी नीत तृणमूल सरकार पर बल्कि वामपंथी-कांग्रेस गठबंधन पर भी करारा प्रहार किया।
श्री मोदी ने कहा,“इस बार तृणमूल, वाम मोर्चा और कांग्रेस एक साथ मैच फिक्स कर रहे हैं। केरल में, कांग्रेस और वाम दलों के बीच एक समझौता हुआ है। लोगों को उस खेल से सावधान रहना होगा जो पर्दे के पीछे चल रहा है। तृणमूल ने एक साथ कई बेईमानी की है। अब लोग उन्हें बहुत जल्द ‘राम कार्ड’ दिखाएंगे।”
श्री मोदी ने कहा,“मुझे लगता है कि मिदनापुर की पवित्र भूमि पर आकर धन्य हो गया हूं। यह वही भूमि है जहां कभी ‘ताम्रलिप्ता राष्ट्रीय सरकार’ का गठन किया गया था। मैं मिदनापुर की मिट्टी पर मोहित और सलाम कर रहा हूं”
उन्होंने बंगाल में कई परियोजनाओं और रोजगार सृजित होने की चर्चा करते हुए कहा,“हम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेंगे। बंगाल के लोगों के पास बहुत सारी नौकरियां होंगी। इन परियोजनाओं से लोगों को बहुत सारे लाभ मिलेंगे। एलपीजी गैस बंगाल के कई जिलों में एक पाइप के माध्यम से घर-घर पहुंच जाएगी जैसे कि पानी पहुँचता है।”
प्रधानमंत्री ने सुश्री ममता को पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए मुफ्त राशन उपलब्ध नहीं कराने के लिए आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल की सरकार आपदाओं के दौरान भी भ्रष्टाचार में लिप्त थी। श्री मोदी ने कहा,“जब भाजपा 2021 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आएगी, तो राज्य के किसानों को वह पैसा दिया जाएगा जो उन्हें अभी तक केंद्र सरकार की योजना के माध्यम से नहीं मिला है।”
श्री मोदी ने कहा,“ कांग्रेस के समय में भ्रष्टाचार था। वाममोर्चा सरकार के दौरान भी विकास रुक गया था। लोगों ने ममता के ‘परिवर्तन’ के नारे पर भरोसा किया। लेकिन बंगाल ने वांछित ‘परिवर्तन’ नहीं देखा है। अपराध और हिंसा बढ़ रहे हैं। अगर आप दीदी से विकास के बारे में पूछते हैं, तो वह गुस्सा हो जाती हैं। जब देश के खिलाफ साजिश हो रही है, तो दीदी चुप क्यों हैं? ”


