तृणमूल झूठ में लिप्त है : राहुल सिन्हा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने रविवार को कहा कि सत्तारुढ़ तृणमुल कांग्रेस झूठ में लिप्त है और वह उत्तर बंगाल में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने रविवार को कहा कि सत्तारुढ़ तृणमुल कांग्रेस झूठ में लिप्त है और वह उत्तर बंगाल में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने तृणमुल पर स्थानीय नेता द्वारा उत्तर बंगाल में झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया। श्री राहुल ने कहा, “तृणमुल के लोग स्थानीय लोगों से कह रहे हैं कि अगर राष्ट्रीय नागरिकता संसोधन कानून (एनआरसी) बंगाल में लागू हो गया तो गोरखा लोगों को राज्य से निकाल दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “मैं गोरखा समुदाय के लोगों से कहना चाहता हूं कि एनआरसी लागू होने के बाद जो भी घुसपैठिया होगा सिर्फ उसको ही राज्य और देश से बाहर निकाला जाएगा।”
श्री सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार नागरिकता बिल इसलिए लाना चाहती है क्योंकि वह चाहती है कि हिंदू, बौद्ध और सिख के पास भारत की नागरिकता रहे।
उन्होंने कहा, “गोरखा ज्यादातर हिंदू या बौद्ध होते हैं इसलिए उनकी नागरिकता को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है।”


