Begin typing your search above and press return to search.
तृणमूल कांग्रेस को नोआपारा में जीत, उलूबेरिया में बढ़त बरकरार
पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील सिंह ने नोआपोरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 63018 मतों से सीट जीत हासिल कर ली

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील सिंह ने नोआपोरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 63018 मतों से सीट जीत हासिल कर ली जबकि उलूबेरिया लोकसभा सीट पर तृणमूल की साजदा अहमद 44 हजार मतों से आगे चल रही हैं।
दोनों सीटों पर उपचुनाव 29 जनवरी को हुए थे जिसमें उलूबेरिया लोकसभा सीट पर 76 फीसदी तथा नोआपोरा विधानसभा सीट पर 75.3 फीसदी मतदान हुए थे।
नोआपोरा विधान सभा सीट पर सुनील सिंह को 1,01,729 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संदीप बनर्जी को 38,711 वोट, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की गार्गी चटर्जी को 35,497 वोट तथा कांग्रेस के गौतम बोस को 10,527 वोट मिले हैं। नोटा में 3627 वोट पड़े।
Next Story


