पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता का शव बरामद
पश्चिम बंगाल पुलिस ने पूर्वी मेदिनीपुर के कोंताई के तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का शव हुगली से बरामद किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने पूर्वी मेदिनीपुर के कोंताई के तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का शव हुगली से बरामद किया है।
गौरतलब है कि इस घटना के कुछ ही घंटे पहले सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक सत्यजीत बिस्वास की नादिया में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हावड़ा भाजपा के एक नेता पर गोली मार कर हावड़ा में जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस ने बताया कि तृणमूल की पंचायत समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष रितेश रॉय का शव रविवार को हुगली जिले के दादपुर में मिला। वह तीन दिन पहले कोलाघाट के लिए घर से निकले थे। वह पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेंदु आदिकारी के करीबी हैं।
हावडा के शालीमार में वार्ड संख्या 40 से भाजपा के बूथ अध्यक्ष सुनील पाठक को रविवार रात बीएनआर रेल कॉलोनी के पास गोली मार दी गयी थी। वह अपने इलाके में एक सरस्वती पूजा समारोह में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें एसएसकेएम अस्पताल रेफर किया गया था।


