मुंबई के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
आज व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर 26/11 को मुम्बई में घटना हुई थी उसमें शहीदों को श्रदांजलि दी गई

रायपुर। आज व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और उनके साथियों द्वारा जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर 26/11 को मुम्बई में घटना हुई थी उसमें शहीदों को श्रदांजलि दी गई
व्यापारी एकता पैनल के मुख्य प्रवक्ता ललित जैसिंघ, प्रवक्ता प्रमोद जैन ने बताया इस अवसर पर राधाकिशन सुंदरानी, अमर बंसल, राजेश वासवानी,निकेश बरडिया,अमरदास खट्टर,सुदेश मध्यान, एवे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
एकता पैनल ने एमजी रोड व्यापारी संघ से समर्थन मांगा
चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ एम. जी.रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से भेंट किया।अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि मैं आपके बीच का ही कार्यकर्ता हूं , मैं इस मार्ग के सभी व्यापारियों से बहुत पहले से परिचित हूं अपनो के बीच पाकर प्रफुल्लित हूं। व्यापारी एकता पैनल ने मुझ पर विश्वास कर अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया । मैं आप लोगों के व्यवसाय की उन्नति , सम्मान , आपके सुखदुख में हर समय हर पल आपके सहयोगी के रूप में उपस्थित रहूंगा ।


