डॉ. कलाम की पुण्य तिथि पर कॉलेजों में वृक्षारोपण कर दी गई श्रद्धांजलि
देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर नॉलेज पार्क के कॉलेजों में याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर शिक्षक व छात्रों ने पौधारोपण किया
फरीदाबाद। देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर नॉलेज पार्क के कॉलेजों में याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर शिक्षक व छात्रों ने पौधारोपण किया। जीएनआईओटी कॉलेज में संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता, निदेशक डॉ. रोहित गर्ग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड का युनिकेशन विभाग की विभागाअध्यक्ष डॉ. शैली गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने कहा डॉ. कलाम जैसा व्यतित्व हमारे देश में एक वट वृक्ष जैसे थे, जिसने देश के नौजवानों को प्रेरणा देकर आगे बढ़ने का हौसला दिया तथा युवाओं को उनकी ताकत पहचानने का अहसास भी कराया। गलगोटिया कॉलेज में शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने मिलकर वृक्षारोपण करते हुए डॉ. कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्थान के निदेशक वीके. द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि आप सभी ने जीवन में नेक कार्य करते रहना है। युनाईटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स में भारतरत्न डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया, जिसमें नीम, अर्जुन, साल, गुलमोहर, अशोक इत्यादि जैसे सौ पौधे शामिल थे। इसी अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी करायी गयी, जिसमें छात्रों ने विज्ञान पर आधारित पोस्टर बनाया।
संस्थान की सीईओ मोना पुरी ने बताया कि वृक्ष से हमें छाया तो मिलती ही है और उसके साथ-साथ पक्षियों और मिट्टी के लिए भी अत्यन्त लाभकारी है। स्काइलाइन कॉलेज में वृक्षारोण किया गया, जिसमें डायरेक्टर, विभागाध्यक्षों, प्रोफेसर, सभी छात्र, छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और लगभग 500 पौधे लगाने का प्रण लिया, जिसकी सुरक्षा की जि मेदारी सभी छात्रों ने ली। सभी ने प्रण लिया कि वो कम से कम 5-5 पौधे और लगायेंगे व उनका संरक्षण करेंगे। कॉलेज के डायरेक्टर एस. एस. चौहान ने प्रकृति संरक्षण की शपथ दिलाई। डायरेक्टर प्लानिंग एण्ड डेवलपमेंट मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए केवल वृक्षारोपण ही एक सफल एवं सही तरीका है। आईईसी कालेज में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया, इस दौरानन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने छात्रों को डॉ. कलाम के जीवन चरित्र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन अत्यंत संघर्षमय रहा एवं जीवन के अंतिम क्षण तक वो सदैव अपने ज्ञान को समाज के कल्याण के लिए लगाते रहे।


