शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
स्थानीय पुष्पवाटिका समीप स्थित शहीद स्मारक में अमर शहीद जवान विवेकानंद त्रिपाठी पिथौरा एवं शहीद खगेन्द्र सिंह कश्यप पंडरीपानी बसना को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई

पिथौरा। स्थानीय पुष्पवाटिका समीप स्थित शहीद स्मारक में अमर शहीद जवान विवेकानंद त्रिपाठी पिथौरा एवं शहीद खगेन्द्र सिंह कश्यप पंडरीपानी बसना को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनंत वर्मा , साहित्यकार प्रवीण प्रवाह संतोष गुप्ता , समाज सेवी , पत्रकार आकाश अग्रवाल ने शहीद विवेकानंद त्रिपाठी ,खगेन्द्र कश्यप को याद करते देश के लिये समर्पित उनके योगदान का उल्लेख किया। उपस्थित वक्ताओं ने देश के हीत में जान न्योछावर करने वाले उन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते उनके सपनों का भारत निर्माण में सब को संगठित होने का भी आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिव शंकर पटनायक ने किया व आभार गुरुदीप चांवला ने किया ।
कार्यक्रम में एडवोकेट संघ के अध्यक्ष नरेश्वर सेलानी , देवानंद महांति , हरजिंदर सिंह पप्पू, त्रिलोक अजमानी , विकी सलूजा , गोविंद शर्मा , शीतला समाज प्रमुख निर्मलकर जी, रमेश सोनी, राजेंद्र सेन, पार्षद राजू सिन्हा ,भाजपा नेत्री अंजली पांडे ,रामचंद्र सिन्हा, बसंत पांडे ,हर्ष छाबड़ा, गोपाल पांडे प्रेमलाल सिन्हा, हरमीत सिंह सलूजा हर्ष छाबड़ा तथाह्ल शहीद विह्म्वेकानंद परिवार से श्रीमती अहिल्या त्रिपाठी सहित परिजन उपस्थित थे ।


