शहीद कैप्टन कुंडू को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के द्वारा कायराना हमले में शहीद हुए कैप्टन कुंडू को बिशनपुरा सेक्टर-58 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रामकुमार तंवर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई

नोएडा। जम्मू कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के द्वारा कायराना हमले में शहीद हुए कैप्टन कुंडू को बिशनपुरा सेक्टर-58 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रामकुमार तंवर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर शहीद कैप्टन कुंडू के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व मोमबत्ती जलाकर नमुना आंखों से उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर रामकुमार तवर ने कहा कि कैप्टन कुंडू सच्चे देश भक्त थे जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी कैप्टन कुंडू देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए कैप्टन कुंडू का यह बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता। इस अवसर पर राम कुमार तंवर ने कहा कि हम सलाम करते हैं उस मां को जिसने अपना इकलौता पुत्र देश के लिए न्योछावर कर दिया।
आज पूरे देश में रोष का माहौल पैदा हो चुका है। भारत की जनता का अब सरकार से मोह भंग होने लगा है आज समय आ चुका है उन नेताओं को अपने गिरेबान के अंदर झांकना चाहिए जिन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कर कर सत्ता को कब्जाने का काम किया है।


