काकोरी काण्ड के शहीदों के शहादत दिवस पर इंडिया गेट पर दी गई श्रद्धांजलि
काकोरी काण्ड के शहीदों के शहादत दिवस पर मंगलवार,19 दिसम्बर की सुबह यशवंत प्लेस, चाणक्य पुरी में श्रद्धांजलि दी ग

नई दिल्ली। काकोरी काण्ड के शहीदों के शहादत दिवस पर मंगलवार,19 दिसम्बर की सुबह यशवंत प्लेस, चाणक्य पुरी में श्रद्धांजलि दी गई।
उसके पश्चात शहीद रज कलश को अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर ले जाया गया, जहां स्थानीय नागरिकों के साथ दिल्ली छावनी से विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र अज्ञानी और भरत सिंह आदि द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। इसके साथ ही शहीदों की मिट्टी को लेकर काकोरी (लखनऊ) से राजधानी दिल्ली पहुंची शहीद रज कलश यात्रा का समापन हो गया।
दरअसल, शहीद रज कलश यात्रा के माध्यम से शहीदों की समाधियों, मजारों और काकोरी क्रांति भूमि (लखनऊ) की पावन मिट्टी को
राजधानी लाया गया है। इस यात्रा का आयोजन स्वयंसेवी संगठन विकसित समाज सेवा समिति व राष्ट्रीय शहीद मेला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। एनजीओ के मुताबिक, हमारा मिशन अमर शहीद-अमर जवान कार्य योजना के तहत देश के हर जिले में प्रति वर्ष शहीद मेला आयोजित करने का है।
इसके साथ ही प्रति वर्ष दिल्ली में राष्ट्र शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि देश के स्वाधीनता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों द्वारा आज ही के दिन राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफ़ाक़ उल्लाह खान को काकोरी कांड अंजाम देने के लिए फांसी दी गई थी।


