Begin typing your search above and press return to search.
राज्यसभा में दी गई महेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि
राज्यसभा ने बुधवार को अपने पूर्व सदस्य महेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली। राज्यसभा ने बुधवार को अपने पूर्व सदस्य महेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी ।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर महेन्द्र बहादुर सिंह के निधन की जानकारी दी । महेन्द्र बहादुर सिंह का पिछले दिनों 94 साल की आयु में निधन हो गया था ।
महेन्द्र बहादुर सिंह वर्ष 1962 में मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे । बाद में वह मंत्री भी बने । छत्तीसगढ राज्य का गठन होने के बाद भी वह विधायक चुने गये थे । वह वर्ष 1972 से 1978 तक राज्यसभा के सदस्य रहे थे । वेंकैया नायडू ने कहा कि महेन्द्र बहादुर सिंह एक योग्य सांसद और प्रशासक थे । वह कई संगठनों से भी जुड़े थे ।
बाद में सदस्यों ने मौन खड़े हो कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
Next Story


