शहीद जवानों को दी गई श्रद्धाजंलि
पुलिस विभाग द्वारा रूद्री के रक्षित आरक्षी केन्द्र में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया

धमतरी। पुलिस विभाग द्वारा रूद्री के रक्षित आरक्षी केन्द्र में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना एवं एसपी रजनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शहीदों के परिजन, प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम एसपी द्वारा पिछले एक साल में शहीद हुए देश के 379 जवानों के नामावली का पाठन किया गया, इसके बाद प्लाटून द्वारा शोक शस्त्र सलामी दी गई, तत्पश्चात शहीद स्मारक में पुष्पगुच्छ व पुष्पहार अर्पित कर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, इस दौरान वहां मौजूद शहीदों के परिजनों की आंखे नम हो गई।
जवानों की श्रद्धांजलि देने के बाद कलेक्टर एवं एसपी ने शहीदों के परिजनों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी, चर्चा के दौरान कुछ परिजनों ने अनुकम्पा नियुक्ति में नौकरी कर रहे परिवार के सदस्यों का तबादला कराने की मांग की, कलेक्टर एसपी ने इन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एएसपी केपी चंदेल, डीएसपी पीएस महिलांगे, पंकज पटेल, टीआई संतोष जैन, उमेन्द्र टंण्डन, वेदवती दरियों, कविता ध्रुवे, आरआई धनेन्द्र ध्रुव, यातायात प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, संतोष सिंह सहित शहीद के परिजनों व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


