नौगाम हमले में शहीद सीआईएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर में आज श्रीनगर के बाहरी इलाके के एक ग्रिड स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज श्रीनगर के बाहरी इलाके के एक ग्रिड स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
सीआईएसएफ के शहीद जवान के सम्मान में श्रीनगर के जिला पुलिस लाइन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर अहमद खान समेत पुलिस, अर्धसैनिक बलों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इससे पहले श्रीनगर में नौगाम के वागूरा ग्रिड स्टेशन पर आतंकवादियों के एक समूह ने आज तड़के हथगोला फेंकने के बाद भारी गोलीबारी की। ग्रिड स्टेशन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी वहां से फरार हो गए।
इस हमले में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


