आदिवासी दंपति तृणमूल कांग्रेस में शामिल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को भोजन कराने से चर्चा में आये पश्चिम बंगाल में नक्सलवाड़ी निवासी आदिवासी दंपति राजू माहली और गीता माहली आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये

नक्सलवाड़ी| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को भोजन कराने से चर्चा में आये पश्चिम बंगाल में नक्सलवाड़ी निवासी आदिवासी दंपति राजू माहली और गीता माहली आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये।
गौरतलब है कि श्री शाह ने हाल ही में राजू माहली के घर जाकर भोजन किया था। इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर आदिवासियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि दो दिन गायब रहने के बाद जिस तरह से आदिवासी दंपति तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए, वह शक पैदा करता है। श्री घोष ने बताया कि इन दोनों के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने नक्सलवाड़ी थाने का कल रात घेराव किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद आदिवासी दंपति को तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में लाया गया और उन पर सत्ताधारी पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया। श्री घोष ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सत्ताधारी पार्टी में शामिल होना चाहता है, तो वह दो दिनों तक गायब क्यों रहेगा? उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि पार्टी के आला नेतृत्व को इस घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। गीता और राजू महाली ने पर्यटन मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के झंडे को अपने हाथों में थामा और पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। गौरतलब है कि श्री शाह ने 25 अप्रैल को नक्सलवाड़ी से ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत की थी।


