आदिवासी सेना ने अस्पताल का नाम रानी विष्णुप्रिया देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रखने की मांग की
स्थानिय आदिवासी सेना द्वारा नगर में नव निर्मीत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम रानी विश्णुप्रिया देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम शासन से रखने की मांग की
पिथौरा। स्थानीय आदिवासी सेना द्वारा नगर में नव निर्मीत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम रानी विश्णुप्रिया देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम शासन से रखने की मांग की।
आदिवासी सेना के श्याम कुमार नेताम ने बताया की पिथौरा की रानी विष्णुप्रिया देवी एवं राजा रणजीत सिंह का पूर्व में राज्य संचालित था राजा के द्वारा पिथौरा क्षेत्र के समस्त जनता के हित को ध्यान में रखते हुए थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगन्नाथ मंदिर,पषु चिकित्सालय,स्कूल, तालाब जैसे अनेक व्यवस्था कराया गया था राजा के द्वारा बनाया गया थाना में अभी भी राजा रणजीत सिंह का विस्तृत वर्णन (शिलालेख) मौजुद है।
इस संबंध में आदिवासी समाज ने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया पर शासन प्रशासन द्वारा कोइ्र्र ध्यान नही दिया गया ।
आगामी दिनों में आदिवासी समाज द्वारा इस मांग को लेकर अंदोलन किया जावेगा। नेताम ने बताया कि इस संबंध में संसदीय सचिव व बसना के विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी से मुलाकात कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्थानिय जगहो पर रानी विश्णुप्रिया व राजा रणजीत सिंह का नाम का उल्लेख करने ज्ञापन सौपा गया जिसमें मन्नु ठाकुर, आदिवासी सेना अध्यक्ष प्रेम वल्लभ सूर्यवंषी,राम कुमार ठाकुर,मनराखन ठाकुर,सुरेष मलिक, षोभाराम पटेल,देव नारायण ठाकुर,कृश्णा ठाकुर, बुधराम ठाकुर, पुरेन्द्र ठाकुर, राम लाल ठाकुर, विरू धु्रव, आदि उपस्थित थे।


