नौ मई तक के लिए टली तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने तहलका पत्रिका के पूर्व मुख्य संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई नौ मई तक के लिए मुल्तवी कर दी

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने तहलका पत्रिका के पूर्व मुख्य संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई नौ मई तक के लिए मुल्तवी कर दी है।
न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने आज कहा कि वह इस मामले में अब नौ मई को सुनवाई करेगी।
Rape case against Tarun Tejpal: Supreme Court adjourned the matter for May 9. (File Pic) pic.twitter.com/DxkBnBn5bO
— ANI (@ANI) April 24, 2018
गत नौ अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने तेजपाल के खिलाफ जारी सुनवाई पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था और गोवा की निचली अदालत को मामले की सुनवाई एक साल के भीतर पूरी करने का निर्देश भी दिया था।
तेजपाल ने अपने खिलाफ बलात्कार एवं अन्य आरोपों को हटाये जाने को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वर्ष 2013 में एक महिला कर्मचारी ने तेजपाल के खिलाफ गोवा के एक पंचतारा होटल की लिफ्ट में यौन-शोषण करने का आरोप लगाया था।


