उत्तराखण्ड के तीन शहरों के लिए सीधी बस सेवा का 24 मार्च से ट्रायल शुरू
उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ने एआरएम से बस सेवा शुरु करने की रखी मांग

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से उत्तराखण्ड के तीन शहरों के लिए जल्द ही सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है। उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जे.पी.एस. रावत के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधबार को नोएडा रोडवेज डिपो पहुंचकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी सिंह से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने लिखित ज्ञापन के द्वारा एआरएम एनपी सिंह को अवगत कराया कि वर्तमान में ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के करीब 10 हजार लोग रह रहे हैं। और यहाँ से प्रतिदिन कई लोग उत्तराखण्ड के प्रमुख शहरों देहरादून, हरिद्वार,नैनीताल, कोटद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, ऋषिकेश आदि शहरों के लिए आवागमन करते रहते हैं।
एआरएम एनपी सिंह ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए समिति की मांग को गंभीरता से लिया और इस पर तत्काल निर्णय देते हुए ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के तीन शहरों कोटद्वार, हरिद्वार तथा रुद्रपुर के लिए सीधी बस सेवा का ट्रायल शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार सुबह यानी (24 मार्च 2023) से ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्कध् पारी चैक से उत्तराखंड के तीन शहरों कोटद्वार, हरिद्वार तथा रुद्रपुर के लिए रोड़वेज बसों का परिचालन ट्रायल के तौर पर शुरू करने का निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शीघ्र ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। बस की समय सारिणी ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्कध्परी चैक) 06रू15 बजे सुबह नोएडा, मेरठ कोटद्वार। दूसरी बस (सिटीपार्कध्परी चैक) 13रू30 सायं नोएडा, मेरठ कोटद्वार तीसरी बस ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्कध्परी चैक) 07रू30 सुबह नोएडा, मेरठ हरिद्वार। चैथी बस ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्कध्परी चैक) 09रू00 सुबह नोएडा, कौशाम्बी रूद्रपुर के लिए चलेगी।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जे.पे.एस. रावत के अलावा महासचिव तारादत्त शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार जनेंद्र पाल रावत तथा समिति के वरिष्ठ सदस्य जीसी भट्ट मौजूद रहे।


