मजलिस पार्क-शिवविहार मेट्रो लाइन पर ट्रायल शुरू
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर साउथ कैंपस, धौलाकुंआ से मजलिस पार्क के बीच 20 किलोमीटर लंबी लाइन पर ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर साउथ कैंपस, धौलाकुंआ से मजलिस पार्क के बीच 20 किलोमीटर लंबी लाइन पर ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं। मेट्रो अब दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस के समीप धौलाकुंआ से मजलिस पार्क के बीच सभी सिग्लन संबंधी, परिचालन संबंधी अन्य जांच के साथ साथ बिना चालक के परीक्षण से गुजरेगी।
यह ट्रेन क्यूनिकेशन बेस्ड कंट्रोल सिस्टम पर आधारित होगी और 90 से 100 सेकेंड की फ्रिक्वेंसी पर चल सकेंगी जिससे यात्रियों की अधिक आवाजाही हो सकेगी। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने लंबे सेक्शन में ट्रायल शुरू किया गया है। इस लाइन पर जून माह में मायापुरी से शकूरपुर के बीच ट्रायल शुरू किया गया था और अब पिछले माह धौलाकुंआ से ट्रेन निकली थी। बता दें कि धौलाकुंआ में मेट्रो लाइन एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के ऊपर से गुजर रही है जो कि पूरे नेटवर्क में सबसे ऊंची 23.6 मीटर ऊंची लाइन है। कुल 20 किलोमीटर के ट्रायल में 12 स्टेशन हैं जिसमें आठ ऐलिवेटेड व चार भूमिगत और चार इंटरचेंज स्टेशन, धौलाकुंआ, राजौरी गार्डन, नेता जी सुभाष प्लेस, आजादपुर हैं।
इस लाइन पर मायापुरी, राजौरी गार्डन, शकूरपुर और पंजाबी बाग में लोहे के ब्रिज बनाए गए हैं तो वहीं दो ब्रिज कैंटीलिवर तकनीक से बनाए गए हैं। दिल्ली की मुख्य व अतिव्यस्ततम सड़क रिंग रोड पर बनाई गई इस लाइन पर कई चुनौतियों का उल्लेख करते हुए अधिकारियों ने बताया कि रामेश्वर नगर में 2014 में टनल बोरिंग मशीन एक बड़ी चट्टïान से अटक गई। इसके बाद शाफ्ट बनाकर यहां लाइन का निर्माण किया गया। मजलिस पार्क से शिव विहार जाने वाली 59 किलोमीटर लंबी मेट्रो नेटवर्क की सबसे लंबी लाइन है। इसके शुरू होने से रिंग रोड पर यातायात का दबाव जहां कम होगा वहीं अन्य मेट्रो लाइन का भार भी विभाजित हो सकेगा।
यह लाइन दिसम्बर माह में मजलिस पार्क से धौलाकुंआ तक शुरू हो जाएगी। जबकि शिवहार से त्रिलोकपुरी के बीच अगले साल मार्च तक मेट्रो शुरू हो जाएगी। हालांकि त्रिलोकपुरी से मयूर विहार-1 के बीच भूमि विवादों के कारण इसे बाद में खोला जाएगा।
वहीं बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर स्टेशन और जनकपुरी से हवाई अड्डे के बीच जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन लाइन पर भी ट्रायल चल रहा है और अक्टूबर के अंत तक यह लाइन कालका जी मंदिर से बॉटेनिकल गार्डन तक शुरू हो जाएगी।


