हर्बल गुलाल की ओर बढ़ा लोगों को रुझान
त्योहार के डेढ़ हफ्ते पहले से ही शहर होली के रंगों में सराबोर होने लगा है

नई दिल्ली। त्योहार के डेढ़ हफ्ते पहले से ही शहर होली के रंगों में सराबोर होने लगा है। जहां शॉपिंग मॉल में होली की सजावट की गई है वहीं दुकानों से लेकर सामान्य बाजारों में भी त्योहार की धूम देखने को मिल रही है।
होली के रंग, पिचकारियों व विभिन्न तरह की एक्सेसरीज से दुकानें पट गई हैं। मॉल की सजावट के अलावा दुकानों के भीतर भी विभिन्न तरह के क्राफ्ट से सजावट की गई है। ऐसे में बाजार पूरी तरह से रंगीन नजर आ हे हैं। बाजारों में होली के रंगों के साथ-साथ पिचकारियों ने भी अलग रूप से लिया है।
बच्चों की डॉरीमोन से लेकर हेलो किटी तक की प्लास्टिक की पिचकारियां व एक्सेसरीज धूम मचा रही हैं तो बड़ों के लिए आने वाली पिचकारियां पुराने स्वरूप को लिए हुए हैं। चांदी चौक स्थित एक दुकान के संचालक राहुल का कहना है कि अब कॉरपोरेट होली पार्टियों के लिए पहले की तरह बड़ी व मूल स्वरूप वाली पिचकारियां आई हैं और रंगों में हर्बल गुलाल को काफी पसंद किया जा रहा है। शहर के सभी मॉल्स पर होली का रंग धीरे धीरे चढ़ने लगा है।
होली को लेकर रंग व पिचकारियों के साथ साथ इंटीरियर डेकोरेशन के आइटम भी दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। ऐसे में लोग भी होली के मूड में आ गए हैं। होली की सजावट देखने पहुंची निशा व प्रीति का कहना था कि घरों पर भी सजावट का आइडिया लेने के लिए वे मॉल आई हैं। होली को लेकर विशेषकर बच्चों में काफी उत्साह रखने को मिलता है। दिल्ली प्रमुख बाजारों में जगह-जगह विभिन्न प्रकार के नामों से पिचकारियां बेची जा रही हैं। लोगों ने इस बार भी हर्बल गुलाल से होली खेलने का मन बना लिया है। रंगों के त्योहार मेें हर जगह एक नई चमक दिखाई पड़ती है। इसी प्रकार मिठाईयों को लेकर भी लोगों में उत्साह है।


