अब स्मार्ट कार्ड से 50 हजार रुपए तक इलाज
राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा के तहत स्मार्ट कार्डधारक परिवार को अब वर्ष में अधिकतम तीस हजार के स्थान पर 50 हजार रूपए तक के ईलाज कराने की सुविधा मिलेगी

महासमुंद। राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा के तहत स्मार्ट कार्डधारक परिवार को अब वर्ष में अधिकतम तीस हजार के स्थान पर 50 हजार रूपए तक के ईलाज कराने की सुविधा मिलेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 1 अक्टूबर 2017 से यह राशि बढ़ा दी गई है।
1 अक्टूबर 2017 से स्मार्ट कार्डधारक परिवार को एक वर्ष (दिनांक 01.10.2017 से 30.09.2018 तक) एवं प्रति परिवार पचास हजार रूपए तक का ईलाज प्राप्त होगा। योजना से पंजीकृत चिकित्सालयों को बीमारी के लिये पूर्व से निर्धारित पैकेज के माध्यम से नियमानुसार चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड को नवीनीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।
जिले में वर्ष 2013 एवं उसके बाद बनाये गये सभी स्मार्ट कार्ड 1 अक्टूबर 2017 से स्वत: नवीनीकृत हो जाएंगे। राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 104 से प्रापत की जा सकती है।


