धर्मेन्द्र के मुरीद हुए ट्रैविस जाफरी
हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन-डेडमैंन टेल नो टेल्स’ जैसी फिल्म में अभिनय कर चुके ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ट्रैविस जाफरी बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेन्द्र के मुरीद हो गये हैं

गुरुग्राम। हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन-डेडमैंन टेल नो टेल्स’ जैसी फिल्म में अभिनय कर चुके ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ट्रैविस जाफरी बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेन्द्र के मुरीद हो गये हैं।
अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म ‘ड्रीम कैचर’ के शुटिंग के लिये भारत अाये ट्रैविस ने यूनीवार्ता से खास बातचीत में आज कहा कि धर्मेन्द्र के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा है।
ट्रैविस ने कहा, “ यहां आने से पहले धर्मेन्द्र की लोकप्रियता के बारे में मुझे पता नहीं था। शुटिंग स्थल पर उनकी झलक पाने के लिये लोगों की यहां भारी भीड़ उमड़ रही है।
क्रू को भीड़ काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है ।
उन्हाेंने कहा, “ धर्मेन्द्र के साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार है, उन में गजब की ऊर्जा हैं इस उम्र में भी वह काम कर रहे हैं जो कि कमाल की बात है। उनके काम को देख कर मैं उनका फैन हो गया हूं।”
ट्रैविस ने कहा कि भारत की यह उनकी पहली यात्रा है। यहां काफी गर्मी है लेेकिन उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। यहां फिल्म की शुटिंग ऑस्ट्रेलिया से काफी अलग है। सेट पर यहां काफी भीड़ होती है।
संतोष शिवम् के निर्देशन में बन रही ‘ड्रीम कैचर’ अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म है जिसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के फिल्मकार के सहयोग से बनाया जा रहा है। फिल्म में ट्रैविस और धर्मेन्द्र के साथ ऑस्ट्रेलियाई मॉडल आैर 2016 में मिस वर्ल्ड फिजी रही पूजा प्रियंका मुख्य किरदार में हैं।
फिल्म की शुटिंग गुरुग्राम में चल रही है। निर्देशक संतोष ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म को 2018 में ऑस्कर पुरस्करों में भेजा जायेगा। फिल्म की कहानी आज के दौर के युवाओं के सपने की है।


