बसस्टैण्ड पर यात्रियों को मिलेगी कीचड़ से निजात
नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत लगभग 66 लाख की लागत से सोमवार बसस्टेंड पर सीमेन्टीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया

मुलताई। नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत लगभग 66 लाख की लागत से सोमवार बसस्टेंड पर सीमेन्टीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। बसस्टेंड पर सीमेन्टीकरण होने से यात्रियों को कीचड़ से निजात मिलेगी वहीं वाहनों को भी सुविधा होगी। बारिश मेंं बसस्टैण्ड पर वाहनों के कारण तथा बसस्टैण्ड कच्चा होने से जमकर कीचड़ हो जाता है जिससे फिसलन भी होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से बसस्टैण्ड के सीमेन्टीकरण का कार्य स्वीकृत होने के बावजूद कार्य प्रारंभ नही होने से नागरिकों द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी जिसके बाद कार्य प्रारंभ किया गया। मौकेे पर नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा भी मौजूद थे। इस संबन्ध में सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया कि कार्य प्रारंभ होने के बाद सतत चलेगा तथा शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। कार्य के तहत बसस्टैण्ड के दूसरे मार्ग तक भी सीमेन्टीकरण होगा जिससे प्रतिवर्ष उस ओर के व्यापारियों को होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।
ऐन बारिश के समय चालू हुआ कार्य : बसस्टेंड सीमेन्टीकरण का कार्य पूर्व में ही प्रारंभ किया जाना था ताकि बारिश आने तक कार्य पूर्ण हो जाता लेकिन बारिश का मौसम प्रारंभ होने के बाद कार्य प्रारंभ कराया गया है जिससे फिलहाल परेशानी बढ़ सकती है। बारिश के समय बसस्टैण्ड पर खुदाई होने से और कीचड़ बढ़ेगा वहीं वाहनों को भी खड़े करने में परेशानी होगी साथ ही यात्रियों की भी फजीहत होगी। फिलहाल बारिश चालू हो गई है जिससे खुदाई के बाद बसस्टेंड के व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होगा।


