यूपी में दर्दनाक हादसा : आगरा के लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया

लखनऊ। आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया । नेपाल से जयपुर जा रही 35 सीटर मिनीबस ड्राइवर को झपकी आने के बाद अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गई । हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर हाहाकार मच गया । बस के अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई । जिस वक्त ये हादसा हुआ बस के अंदर करीब 25 सवारियां मौजूद थी ।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई ।पुलिस टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । मरने वाले व्यक्ति का न। सूरज पुत्र तिल बहादुर बताया जा रहा न । म्रतक सूरज नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।
बताया जा रहा है कि 35 सीटर मिनीबस सवारियों को लेकर नेपाल से चली थी और उसे जयपुर जाना था । तड़के करीब 3:40 पर बस के अंदर सवारिया सो रही थी और ड्राइवर को भी झपकि आ गई । ड्राइवर को थपकी आते ही बस अनियंत्रित हो गई बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।


