Top
Begin typing your search above and press return to search.

चौकी क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल : अभिषेक

सांसद अभिषेक सिंह राजनांदगांव प्रवास के लगातार तीसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए

चौकी क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल : अभिषेक
X

राजनांदगांव । सांसद अभिषेक सिंह राजनांदगांव प्रवास के लगातार तीसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले मुख्य पोस्ट ऑफिस की पहली मंजिल में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया। इस कार्यालय के शुरू होने से राजनांदगांव, कवर्धा एवं आसपास के जिलों के निवासियों को पासपोर्ट बनवाने या उसके नवीनीकरण के लिए अब रायपुर तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।


उल्लेखनीय है कि सांसद सिंह ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए काफी प्रयास किया था। उन्होंने इस संबंध में कई बार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की, परिणाम स्वरुप इस कार्यालय की सौगात राजनांदगांव सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को मिली।
सांसद सिंह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के लोकार्पण के बाद अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम भडसेना में आयोजित कुम्हार समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों, गावों एवं किसानों की उन्नति के लिए अनेक योजनायें ला चुकी है, जरूरत है तो इन योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और उन्हें लाभाविंत करने की।

उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य योजना ऐसी अनेक योजनायें है जो हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सड़कों का जाल बिछाने के लिए सरकार ने करोड़ों की स्वीकृति दी है। सड़कों का जाल बिछने से जहां आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

इधर सांसद अभिषेक सिंह की आवागमन व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रतिबद्धता का परिणाम दिखाई देने लगा है। उनके निरंतर प्रयास से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बहुप्रतीक्षित सड़क मरम्मत एवं नवीनीकरण की मांगों पर 463 किमी की 126 ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण हेतु 92 करोड़ रुपये एवं 276 किमी की 121 सड़कों हेतु 5 करोड़ 78 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

यह उल्लेखनीय है कि सांसद अभिषेक सिंह से ग्रामीणों ने मुलाकात कर सड़कों के खराब होने से बारिश एवं अन्य मौसमों में आवागमन में होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत कराया था। स्वयं सिंह ने क्षेत्र के प्रवास के दौरान सड़कों का निरीक्षण भी किया था और कई सड़कों की मरम्मत कराए जाने की घोषणा भी की थी।

सिंह ने ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये थे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री सहित विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर इन प्रस्तावों की स्वीकृति के प्रयास तेज कर दिये। अब इन प्रस्तावों पर शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

सांसद अभिषेक की अनुशंसा पर मुख्य रूप से बहुप्रतीक्षित सड़क ग्राम तुमड़ीलेवा से बघेरा, ग्राम सहसपुर दल्ली से भाठागाँव, टी 1 से दुल्लापुर, ग्राम उदयपुर से साल्हेकला, ग्राम धारा से घोटिया तोतलभर्री, ग्राम बेलगाँव से कोलेंद्रा, टी 09 से कुशियारी, टी 01 से एटीकसा, ग्राम पैलीमेटा से बेलगाँव, ग्राम बाँधाबाजार से चिल्हाटी, ग्राम बिहरीकला से डूमरगुचा, ग्राम बिहरीखुर्द से दोड़केए ग्राम मानपुर से टोहे, एमडीआर से कंदाडी, ग्राम करेगाटोला से बिरझूटोला, ग्राम ठुटीटोला से ककईपार, डोंगरगांव-छुरिया रोड से पांडेटोला, ग्राम हाटबंजारी से घोटिया, ग्राम सड़क चिरचारी से पंडरापानी, टी 02 से तेलगान, ग्राम डूमरटोला से बोदाल, ग्राम कौड़ीकसा से पटेली एवं ग्राम टेमरी से नवागांव तक सड़क निर्माण शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it