Top
Begin typing your search above and press return to search.

परिवहन कार्यालय जर्जर भवन में संचालित

शासन के निर्देश के बावजूद जिला मुख्यालय में परिवहन कार्यालय के लिये बरसो बीतने बाद भी स्थल चयन नही किया जाना आश्चर्य ही नही दुर्भाग्यपूर्ण भी है

परिवहन कार्यालय जर्जर भवन में संचालित
X

बेमेतरा। शासन के निर्देश के बावजूद जिला मुख्यालय में परिवहन कार्यालय के लिये बरसो बीतने बाद भी स्थल चयन नही किया जाना आश्चर्य ही नही दुर्भाग्यपूर्ण भी है क्योंकि वर्तमान में मात्र दो कमरों में संचालित होने वाले जिला परिवहन कार्यालय में दस्तावेजो को सुरक्षित रखने का उचित स्थान भी नही है और न ही लायसेंस बनवाने पहुंचे लोगों को बारिश, धुप से बचने के स्थान तथा लोगों को पीने का पानी भी नही मिल पाता। जबकि परिवहन आयुक्त के द्वारा स्थल चयन किये जाने का पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है।

जिला परिवहन कार्यालय की पुरानी व जर्जर छत की हालत से डराती रहती है कि वह कभी भी भरभराकर किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रित कर सकता है। जनहित से जुड़े परिवहन कार्यालय भवन की आवश्यकता को लेकर समय समय पर समाचार पत्रों में इस आशय का खबरों का प्रकाशन भी होते रहा है किन्तु प्रशासन के द्वारा इस ओर अपनी आंखे मूंद लेना समझ से परे है। सूत्रों से मिली जानकारीनुसार स्थल चयन हेतु जिला प्रशासन को परिवहन कार्यालय से निर्देश प्राप्त हो चुका है।

विदित हो कि पटवारी हल्का के कार्य निपटाने पटवारी को आबंटित दो कमरे में ही विगत वर्षो से जिला परिवहन कार्यालय संचालित हो रहा है। जहां लर्निंग एवं हैवी लायसेंस जारी करने के साथ अन्य विभागीय कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिससे नि:संदेह क्षेत्र के नागरिक लाभान्वित हो रहे है। विभागीय कार्यो के दस्तावेज परिवहन कार्यालय को एक रिकार्ड रूम का अहसास कराता है। वहीं इसके कारण कर्मचारियों को वहां बैठने तथा कार्यालयीन कार्य को पूरा करने भी अनेक तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि अब ऑनलाईन सिस्टम से ड्राईविंग लायसेंस बनने से दस्तावेजो को संभालने से लगभग छुटकारा मिल चुका है। वर्तमान में कार्यो के संधारण के लिये जिला परिवहन कार्यालय में एक टीआई सहित चार कर्मचारियों की नियुक्ति शासन ने कर रखी है। जिनके लिये सुविधाजनक बैठक व्यवस्था भी नही है। वाहन चालन में विशेषकर दुपहिया वाहन चालको को बिना लायसेंस वाहन चलाते पाये जाने पर यातायात पुलिस भी अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रखी हुई है।

जिसकी वजह से चालानी कार्यवाही के डर से ही सही लायसेंस बनवाने लोगों का लगभग 50 आवेदन प्रतिदिवस परिवहन कार्यालय में पहुंचने लगा है। इसके अतिरिक्त आरटीओ एजेन्ट के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर लायसेंस एवं अन्य प्रयोजनों के लिये आवेदन जमा होता है। लायसेंस बनवाने का लाभ समझ में आने पर ग्रामीण क्षेत्रों में आई जागरूकता के परिणामस्वरूप परिवहन कार्यालय ने हजारो से भी अधिक ड्राईविंग लायसेंस जारी कर चुका है।

ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर के लोग व छात्र छात्राएं भी लायसेंस प्राप्त करने सक्रिय व सजग हो रहे है। आज की स्थिति में जिला प्रशासन यदि चाहे तो नये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रारंभ हो जाने पर अनेक कार्यालय भवन रिक्त हो चुका है। जहां बड़ी आसानी और सुविधाजनक स्थिति में जिला परिवहन कार्यालय को शिफ्ट कर अस्थाई तौर पर ही सही संचालित किया जा सकता है। जहां स्टाफ के बैठने, दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के साथ साथ वहां अपने कार्यो से पहुंचने वाले लोगों को भी सुविधाजनक कार्यालय मिल सकेगा।

''निश्चित है कि वर्तमान भवन जर्जर है। स्थल चयन कर तहसीलदार के पास भेजा जा चुका है, जिनसे एनओसी नही मिल पायी है। वैसे कलेक्टर से वैकल्पिक व्यवस्था के लिये चर्चा हुई है। चर्चानुसार पुराना चिकित्सालय भवन में अस्थाई तौर पर कार्यालय शिफ्ट किया जावेगा।"
सी.पी. बघेल
डिप्टी कलेक्टर एवं आर.टी.ओ. प्रभारी बेमेतरा
''नगर निवेश कार्यालय दुर्ग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नही मिलने के कारण स्थल चयन का कार्य रूका हुआ है।
प्रवीण तिवारी, तहसीलदार बेमेतरा


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it