परिवहन मंत्री ने दिल्ली की जनता को समर्पित किए 4 स्वचलित ड्राइविंग टेस्ट केंद्र
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को चार स्वचलित ड्राइविंग टेस्ट केंद्र जनता को समर्पित किए

नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को चार स्वचलित ड्राइविंग टेस्ट केंद्र जनता को समर्पित किए। मयूर विहार, विश्वास नगर, सराय काले खां और शकूर बस्ती क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में इन केंद्रों को शुरू करते हुए उन्होंने बताया कि इन टेस्ट केंद्रों को मारूति सुजकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि नए टेस्ट केंद्र अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाओं से लैस हैं। इन केंद्रों में हाई क्वालिटी के कैमरों को उपयोग किया गया है। गहलोत ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को रोकने के लिए और दिल्ली की सड़कों पर अत्यधिक कुशल चालक बनाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण प्रणाली को 100 प्रतिशत पारदर्शी बनाने के लिए ये स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट सेंटर विकसित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग दिल्ली के 8 अन्य स्थानों लाडो सराय, राजा गार्डन, हरि नगर, बरारी, लोनी, रोहिणी, झारोदा कलां और द्वारका में भी ऐसे केंद्र स्थापित करेगा।


