ट्रांसपोर्ट नगर सीसी सड़क निर्माण के लिए फिर होगा टेंडर
ट्रांसपोर्ट नगर के सी.सी.सड़क का दस करोड़ के टेण्डर को निगम प्रशासन रद्द कर फिर से टेण्डर करने की अनुमति दे दी है

बिलासपुर। ट्रांसपोर्ट नगर के सी.सी.सड़क का दस करोड़ के टेण्डर को निगम प्रशासन रद्द कर फिर से टेण्डर करने की अनुमति दे दी है। ट्रांसपोर्ट नगर के सीसी सड़क का टेण्डर इसलिए रद्द किया गया क्योंकि ठेकेदार टेण्डर के प्रक्रिया में गलत जानकारी दी थी।
ट्रांसपोर्ट नगर के टेण्डर में दो ठेकेदार ने टेण्डर प्रक्रिया में भाग लिया था मगर शासन के नियमों के अनुसार दूसरे ठेकेदार को टेण्डर देना था मगर निगम प्रशासन के अधिकारी शासन के नियमों को नहीं मानते वे अपना नियम लागू करते हैं। जबकि दूसरी बार टेण्डर करने में 6 माह का समय फिर से लगेगा।
मगर जिस ठेकेदार ने गलत जानकारी दी है उसे ब्लैक लिस्टेड भी नहीं किया गया जबकि शासन के नियम के अनुसार जो ठेकेदार टेण्डर प्रक्रिया में गलत जानकारी देता है उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाला जाना है। निगम के अधिकारी अब उसी ठेकेदार को ट्रांसपोर्ट नगर सीसी सड़क का टेण्डर दिलाने में लगे हुए हैं। निगम के अधिकारी के पसंदीदा ठेकेदार को काम दिलाने के लिए शासन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर के सीसी सड़क के टेण्डर में अनित बिल्डकॉन कंपनी ने शपथ-पत्र में गलत जानकारी दी थी। निगम प्रशासन ने अनित बिल्डकॉन को टेण्डर प्रक्रिया से बाहर कर दस करोड़ के ठेके को रद्द कर दिया था। शासन के नियम के अनुसार टेण्डर प्रक्रिया में जो ठेकेदार एल वन में आते हैं परंतु दस्तावेज सही नहीं हो तो उसे प्रक्रिया से बाहर किए जाने का प्रावधान है।
फिर दूसरे ठेकेदार को कार्य देने का प्रावधान है मगर निगम के अधिकारी ने दूसरे ठेकेदार को ठेका नहीं देकर टेण्डर को फिर से करने को लेकर मेयर इन कौसिंल में रखकर अनुमति ले ली है। निगम के अधिकारी सफाई दे रहे हैं कि सिंगल टेण्डर होने के कारण ही टेण्डर प्रक्रिया को रद्द किया गया है। जबकि निगम प्रशासन सिंगल टेण्डर होने के बाद भी टेण्डर प्रक्रिया को पास कर चुका है। शासकीय कार्यों में अलग-अलग नियम को लागू किया जा रहा है।
जबकि शासन ने निर्माण एजेंसियों के लिए एक नियम बनाया है परंतु अधिकारी केवल नियमों को तोड़ने का कार्य कर शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिर से टेण्डर प्रक्रिया होने पर 6 माह का समय और लगेगा निर्माण कार्य में और देरी होगी। सूत्रों से यह भी जानकारी मिला है कि ट्रांसपोर्ट नगर का दूसरी ठेका कंपनी श्रद्धा कंसलटेंट न्यायालय की शरण में चली गई है। न्यायालय से क्या फैसला आया है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
सिंगल टेंडर के कारण नहीं दिया गया ठेका
ट्रांसपोर्ट नगर सीसी सड़क के दस करोड़ के टेण्डर को रद्द कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा गलत जानकारी देने के कारण इसे रद्द किया गया है। एमआईसी की बैठक में फिर से टेण्डर करने की अनुमति मिल गई है। टेण्डर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दूसरे ठेकेदार को ठेका सिंगल टेंडर होने के कारण नहीं दिया गया है।


