सीबीआई के 200 से अधिक कर्मियों का स्थानांतरण
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देश भर में अपनी विभिन्न शाखाओं में 10 साल से अधिक की तैनाती बिता चुके 200 से अधिक कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया है

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देश भर में अपनी विभिन्न शाखाओं में 10 साल से अधिक की तैनाती बिता चुके 200 से अधिक कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि स्थानांतरण के इस कदम का उद्देश्य लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) और अपराध सहायकों की शिफ्टिंग में निष्पक्षता और ईमानदारी बनाए रखना है।
अधिकारी ने कहा कि ये स्थानांतरण उन कर्मियों को इधर-उधर भेजने की प्रक्रिया का हिस्सा है, जो किसी यूनिट में एक अवधि तक तैनात रहे हैं और उनके आचरण व उनकी कार्य संस्कृति एजेंसी के अनुशासन को बुरी तरह प्रभावित कर रही थी।
इन सीबीआई कर्मियों का स्थानांतरण एजेंसी के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक के बाद 20 सितंबर को किया गया।
सीबीआई प्रवक्ता नितिन वाकनकर ने आईएएनएस को बताया, "यह उन कर्मियों को इधर-उधर करने की प्रक्रिया का हिस्सा है, जो किसी एक तैनाती पर निर्धारित अवधि तक सेवाएं दे चुके हैं।"
अधिकारी के अनुसार, 150 से अधिक एलडीसी, 50 यूडीसी और लगभग 25 अपराध सहायक स्थानांतरित किए गए हैं।


