शव देने ट्रामा ने मांगे 40 हजार,परिजन हलाकान
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई

कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने दिलाई राहत
कोरबा। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पहले से मृत हो चुके युवक के इलाज के नाम पर पैसे लिये गये और शव देने के एवज में 40 हजार रूपये जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने जिलाधीश से गुहार लगाई तब जाकर राहत मिली।
जानकारी के अनुसार कटघोरा मार्ग में 6 जून को हुए सड़क हादसे में चंदन नामक युवक घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने चंदन को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
यहां इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई जबकि उसके परिजनों को मौत की जानकारी न देकर इलाज के नाम से पैसा लिया जाता रहा। इस तरह का आरोप चंदन के परिजनों ने लगाते हुए कहा कि पहले से मृत चंदन के इलाज के नाम पर रूपये लिए गए और शव देने के लिए पहले 40 हजार रूपये जमा कराने का दबाव बनाया जाता रहा।
कुल्फी और गोलगप्पे बेचकर गुजर-बसर करने वाले इस परिवार के लिए इतनी बड़ी रकम जुटाना मुश्किल था तो दूसरी ओर बेटे का शव ले जाने के लिए मां इधर-उधर गुहार लगाते बिलख रही थी। उसने कलेक्टर के पास पहुंच समस्या बताई, कलेक्टर मो. कैशर अब्दुल हक ने तत्काल सीएचएमओ डॉ. पीएस सिसोदिया को निर्देश दिये।
सीएमएचओ ने कार्यवाही कर चंदन का शव पीड़ित परिवार को दिलाया। याद रहे ट्रामा सेन्टर के विरूद्ध पहले भी कई तरह की शिकायतें सामने आ चुकी है।


