अलगाववादियों के हड़ताल आहवान के कारण घाटी में ट्रेन सेवाएं स्थगित
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आम नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों की ओर से आहूत हड़ताल के कारण बुधवार को ट्रेन सेवाएं एक बार फिर स्थगित कर दी गयीं

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आम नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों की ओर से आहूत हड़ताल के कारण बुधवार को ट्रेन सेवाएं एक बार फिर स्थगित कर दी गयीं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से मंगलवार रात परामर्श मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से उत्तर कश्मीर में बारामूला से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के लिए जाने वाली सभी ट्रेन स्थगित कर दी गयी हैं।
इसके कारण मध्य कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम और उत्तर कश्मीर के बारामूला के बीच रेलगाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के लिए भी सभी रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित रहेगा।
अधिकारी ने बताया कि जुलाई में घाटी में तीसरी बार रेल सेवाएं स्थगित की गयी हैं। उन्होंने कहा, “हम स्थानीय प्रशासन की सलाह पर काम कर रहे हैं जिसने सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं स्थगित रखने का निर्णय लिया है। पहले भी हड़ताल और बंद के दौरान परिचालन पर रेलवे को पथराव और हिंसा के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है।”


