खजुराहो से चलें शताब्दी और वन्देभारत जैसी ट्रेनें : शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली में भारत सरकार के रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सुनीत शर्मा से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं के संबंध में चर्चा की

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली में मंगलवार को भारत सरकार के रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सुनीत शर्मा से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। साथ ही शताब्दी और वंदेभारत जैसी ट्रेन खजुराहो से चलाने का सुझाव दिया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, सांसद शर्मा ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से चर्चा करते हुए ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन में भू अधिग्रहण के बदले रोजगार उपलब्ध कराने, उत्तरप्रदेश संपर्क क्रांति एवं उदयपुर इंटरसिटी का डुमरा (सिंहपुर) में स्टॉपेज किये जाने को लेकर चर्चा की।
साथ ही उन्होंने पन्ना-सतना नई रेल लाइन के लिए 2021-22 के बजट प्रावधान में वृद्धि करने का आग्रह भी किया, जिससे कार्य तीव्र गति से हो सके तथा क्षेत्रवासियों को इन सुविधाओं का लाभ शीघ्र मिल सके।
शर्मा ने कहा कि खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में से एक है, यहां शताब्दी एवं वन्दे भारत जैसी ट्रेन चलाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार में भी वृद्धि होगी।


