Begin typing your search above and press return to search.
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू
बिहार में पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी ट्रेन सेवा मंगलवार सुबह से पुनः बहाल कर दी गई है।

समस्तीपुर । बिहार में पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी ट्रेन सेवा मंगलवार सुबह से पुनः बहाल कर दी गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चंद्र ने यहां बताया कि मंडल के सगौली-मझोलिया स्टेशन के बीच बने रेल पुल संख्या-248 पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण पिछले 25 जुलाई को इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस रेल पुल पर बाढ़ के पानी का दबाव कम हो जाने के बाद मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर आज सुबह से गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
श्री चंद्र ने बताया कि 09040 बान्द्रा स्पेशल एवं 02557 सप्तक्रांति ट्रेन समेत इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एवं गोरखपुर होकर चलेगी।
Next Story


