महिलाओं-बालिकाओं को सिलाई व मेहंदी का प्रशिक्षण
सफलता एक उपलब्धि नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलने व सच्ची सफलता में है....

रायपुर। सफलता एक उपलब्धि नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलने व सच्ची सफलता में है। उक्त उद्गार किरण शिक्षण प्रशिक्षण समिति सचिव किरण साहू के है। जिनका उद्देश्य महिलाएं हूनर सीखकर आत्मनिर्भर बने। इसी उद्देश्य को लेकर समिति द्वारा रामनगर के गली नं. 1 में सिलाई व मेहंदी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें 150-200 महिलाएं व बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही है।
मेहंदी प्रशिक्षण प्राप्त महिला व बालिकाओं को प्रमाण पत्र समिति के द्वारा दिया गया। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य सुश्री कुमुदनी वेपगिरीकर, श्रीमती सोनम अध्यक्षता व रोशनी किरण महिला स्व सहायता समूह कि अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुगधा स्वागत भाषण श्रीमती किरण साहू सचिव किरण शिक्षण प्रशिक्षण समिति ने दी। सभी परशिक्षित महिलाओं को कुमुदनी मेड़म ने हुनर को धैर्य के साथ सीखना व अपने अधूरी शिक्षा को पूरा करने की बात अपने उद्बोधन में दिया। समिति की सचिव श्रीमती किरण साहू ने सभी महिलाओं को बधाई व उनके भविष्य की उज्जवल कामना की।


