दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के आपातकालीन विभाग के डा. रूचि सिंह, डा. सोनल, डा. रवि एवम् स्टॉफ नर्स विजय व अनूप द्वारा ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स कम्पनी में कार्यस्थल पर दुर्घटना के बाद घायल व पीड़ित कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार व बचाव का प्रशिक्षण दिया गया

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के आपातकालीन विभाग के डा. रूचि सिंह, डा. सोनल, डा. रवि एवम् स्टॉफ नर्स विजय व अनूप द्वारा ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स कम्पनी में कार्यस्थल पर दुर्घटना के बाद घायल व पीड़ित कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार व बचाव का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही बताया गया कि कैसे पीड़ित को ससमय अस्पताल पहुंचाया जाय।
कर्मचारियों को बताया गया कि ऊंचाई से गिरने, शरीर पर भारी वस्तु गिरने, घुटना , खुली चोट, जलना, फ्रैक्चर, बेहोश होने पर प्राथमिक उपचार के बारे में बताया व दिल का दौरा, पक्षाघात आने पर सीपीआर दिए जाने की प्रैक्टिस भी कर्मचारियो से करवाई गई।
कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में बड चढ़ कर हिस्सा लिय। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने कर्मचारियों की कई शंकाओं का समाधान भी किया। ऑल कार्गो कम्पनी द्वारा कोविड काल में मरीजों की देखभाल और उपचार में संस्थान की सहायता भी की थी।


