प्रशिक्षु डीएसपी ने अविका को दिया एक माह का वेतन
जिला पुलिस बल के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक और दीपका थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ एसएस ठाकुर ने एक बड़ी पहल की

कोरबा। जिला पुलिस बल के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक और दीपका थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ एसएस ठाकुर ने एक बड़ी पहल करते हुए किडनी फेल होने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही 11 वर्षीय बालिका के इलाज के लिए अपने एक महीने का वेतन 52 हजार 500 पीड़ित बच्ची के पिता को सौंपा है।
ठाकुर ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे बच्ची की मदद के लिए सामने आयें। अगर कोई कमजोर वर्ग का परिवार के यहाँ कोई शख्स गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उनसे संपर्क किया जा सकता है। समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राणा मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी से मिलकर संस्था के सेवा कार्यों के बारे में उन्हें बताया तब उन्होंने संस्था से जुड़ने की इच्छा जताई।
डीएसपी श्री ठाकुर को जब सीएसईबी कालोनी में निवासरत प्रताप सिंह कर्ष की बेटी अविका कर्ष 11 वर्ष के किडनी के गंभीर बीमारी के बारे में बताया गया तो उन्होंने अपने एक माह का वेतन देने का इच्छा जताई और अविका के घर पहुंचकर सहयोग राशि प्रदान की।
अविका के पिता ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आपरेशन की जरूरत है जिसके उन्हें 7 से 8 लाख रूपये खर्च की बात कही गयी है। दवाईयों का खर्च शामिल करने पर कुल 1 4 से 15 लाख पूरे इलाज में लगेंगे। संस्था ने नगरजनों से सहयोग की अपेक्षा जताई है।


