जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर ट्रेन सेवा स्थगित
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर आज कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर आज कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी।
इस हफ्ते यह तीसरी बार है जब सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवा स्थगित की गयी हैै।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया, ' कश्मीर घाटी सभी ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी हैैं।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के लिए ट्रेन नहीं चलेंगी। इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला रेल खंड पर ट्रेन स्थगित कर दी गयी है
अलगाववादियों के संगठन संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व(जेआरएल) ने आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदद्यालय के एक पीएचडी शोधार्थी से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बनने का सफर तय करने वाला मन्नान वानी और उसका सहयोगी कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में मारा गया।


