कश्मीर घाटी में स्थगित की गई ट्रेन सेवा आज फिर से बहाल
कश्मीर घाटी में शनिवार को एहतियातन स्थगित की गयी ट्रेन सेवाओं को आज फिर से बहाल कर दिया गया

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में शनिवार को एहतियातन स्थगित की गयी ट्रेन सेवाओं को आज फिर से बहाल कर दिया गया।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने के बाद एहतियात के तौर पर रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान राज्य पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद हो गया था जबकि मुठभेड़ के विरोध में हुए प्रदर्शन में एक नागरिक की भी मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गये थे।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस से शुक्रवार की रात प्राप्त ताजा परामर्श के बाद हमने घाटी में रेल सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया। घाटी में इस माह सातवीं बार और राज्यपाल शासन में दूसरी बार रेल सेवाओं को स्थगित किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या तथा सुरक्षाबलों की कथित कार्रवाई में लोगों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों की गुरुवार की हड़ताल के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयी थीं। लेकिन घाटी में रेल सेवाएं शुक्रवार को फिर से शुरू कर दी गयी थी।
अधिकारी ने बताया कि इसके कारण उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच तथा दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी।
घाटी में गत वर्ष हड़ताल और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा कारणों से 50 बार आंशिक या पूर्ण रुप से ट्रेन सेवाओं को स्थगित किया गया था।


