नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आरओ व एआरओ को मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र भाटिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
ग्रेटर नोएडा। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आरओ व एआरओ को मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र भाटिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी डॉ. रामआसरे ने आरओ, एआरओ से कहा कि चुनाव में आपसी समन्वय एवं सहयोग बहुत आवश्यक है, प्रशिक्षण में बताई जाने वाली जानकारियों को बहुत ही गंभीरता से लेकर निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करेगें तो निश्चित रूप से जनपद में चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष रूप से संपन्न होगा। उन्होंने सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को तनाव मुक्त होकर चुनाव कराने को कहा, ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हों।
मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र भाटिया ने आरओ और एआरओ को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी अपनी ड्यटी तनाव मुक्त व बिना किसी भेदभाव के करे, किसी भी प्रत्याशी को सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सम्बन्धित प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति न दी जाए और लाउडस्पीकर को निर्धारित समय 6 से 10 बजे तक बजाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ आने वाले समर्थकों को नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर रोका जाए और नामाकंन कक्ष के अन्दर प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जाए।


