Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्रेन के इंजन के पहिए पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित

गुजरात में पालनपुर-गांधीधाम पैसेंजर ट्रेन के इंजन के पहिए पटरी से उतरने से गुरूवार को यातायात प्रभावित हो गया।

ट्रेन के इंजन के पहिए पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित
X

गांधीधाम । गुजरात में पालनपुर-गांधीधाम पैसेंजर ट्रेन के इंजन के पहिए पटरी से उतरने से यातायात प्रभावित हो गया।

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-गांधीधाम रेलखंड के भीमासर स्टेशन यार्ड के रेलवे क्रासिंग संख्या 225 पर करीब 0425 बजे ट्रेन संख्या 59426 पालनपुर-गांधीधाम पैसेंजर के इंजन के आठ पहिए पटरी से उतर जाने से इस खंड पर यातायात प्रभावित हुआ। ट्रेन 19115 सयाजीनगरी को भचाऊ, 22955 कच्छ एक्सप्रेस को सामाखयाली और ट्रेन 14321 आला हजरत को आडेसर में रोका गया। रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के साथ तेजी से काम किया जिससे ट्रेनों का आवागमन 1320 बजे के करीब सामान्य हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it