अमेरिका के वाशिंगटन में ट्रेन हादसा, 6 की मौत
अमेरिका के वाशिंगटन में ड्यूपॉन्ट के पास एक एमट्रेक रेलगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतकर नीचे हाईवे पर गिर गए

वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन में ड्यूपॉन्ट के पास एक एमट्रेक रेलगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतकर नीचे हाईवे पर गिर गए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए। यह रेलगाड़ी की पहली यात्रा थी।
सीएनएन के मुताबिक, रेलगाड़ी के 14 डिब्बों में से 13 डिब्बे ओवरपास से नीचे हाईवे पर गिर गए।
At least 3 people killed in Washington state Amtrak train derailment and more than 100 others transported to hospitals, officials say https://t.co/1I6kDwH4Vk pic.twitter.com/toCz81O26F
— CNN Breaking News (@cnnbrk) December 19, 2017
पिर्यस काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता एड ट्रॉयर और वाशिंगटन स्टे पैट्रोल के मुताबिक, इस घटना में सिर्फ रेल यात्री ही हताहत हुए हैं और यह घटना काफी भयावह है।
An Amtrak passenger train traveling on a new route for the first time derailed in Washington (U.S), killing at least three people as cars plunged off a bridge onto a busy highway pic.twitter.com/DA9OfTL71u
— ANI (@ANI) December 19, 2017
ट्रॉयर ने कहा कि कई लोगों की मौत हुई है लेकिन अभी वह मृतकों की सही संख्या के बारे में नहीं बता सकते।
अस्पतालों और क्लिनिक के गैरलाभकारी नेटवर्क मल्टीकेयर हेल्थ के मुताबिक, इलाज के लिए 22 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
Positive Train Control technology that slows trains if going too fast was not activated on tracks in Washington derailment, Amtrak says https://t.co/bde6xrCAS4 pic.twitter.com/auZqIJBwx4
— CNN Breaking News (@cnnbrk) December 18, 2017
शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, रेलगाड़ी के डिब्बे हाईवे पर गिरने से कई वाहन हाईवे पर कई वाहन फंसे हुए हैं और कई घायल भी हुए हैं लेकिन हाईवे पर मौजूद वाहनों सवारों में से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
प्रशासन के मुताबिक, 77 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, इनके वे लोग भी शामिल हैं, जो दुर्घटना के बाद डिब्बों से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
रेलगाड़ी में सवार एक यात्री का कहना है कि उनकी बोगी पटरी से उतर गई और सभी यात्री यहां-वहां गिर गए। एमट्रेक के प्रवक्ता ने बताया कि जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, उस समय लगभग 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य मौजूद थे।
एमट्रेक के अध्यक्ष का कहना है कि इस घटना में कंपनी सकते में है। वाशिंगटन के गवर्नर जे इनस्ली ने घटना के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी।


