सीसीटीवी से लैस होंगी ट्रेन की बोगियां : अग्रवाल
अग्रवाल ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा “ बोगियों में सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान करना भी हमारा दायित्व है

गोरखपुर। रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिये रेलवे प्रशासन कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
रेलवे बोर्ड के सदस्य एवं रोलिंग स्टाक तथा केंद्र सरकार पदेन सचिव राजेश अग्रवाल ने आज यहां कहा कि यात्री बोगियों में प्रमुखता से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
अग्रवाल आज यहां यांत्रिक कारखाना का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा “ बोगियों में सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान करना भी हमारा दायित्व है इसलिए सभी यात्री बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। ”
निरीक्षण के दौरान कारखाना की कार्यप्रणाली पर खुश होकर उन्होने एक लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की ।
अग्रवाल ने यांत्रिक कारखाने के माडल रूम, मशीन शाप, स्मिथि शाप, ह्वील शाप, चल रिपेयर शाप का निरीक्षण किया और यांत्रिक कारखाना के विभिन्न प्रारूपों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिये सुझाव दिया। उन्होंने निरीक्षण पिट पर बीसवें एल.एच.बी. कोच को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


