Begin typing your search above and press return to search.
जी5 की नई सीरीज 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' का ट्रेलर रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 की नयी वेबसीरीज ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 की नयी वेबसीरीज ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जी 5 ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी ओरिजिनल सीरीज, 'ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड' की घोषणा की है। ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
इसमें नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में है। वहीं, इसमें आशिम गुलाटी सलीम की भूमिका में नजर आएंगे। अदिति राव हैदरी अनारकली की भूमिका में नजर आएंगी। मुगल एंपायर पर आधारित यह वेब सीरीज 10 एपिसोड की होगी।
जी5 ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ताज एक लेकिन दावेदार कई, कौन होगा बादशाह अकबर के ताज का असली हकदार, हो जाइए इस ताज को देखने के लिए तैयार क्योंकि अब खुलेंगे ताज के राज। ताज डिवाइडेड बाई ब्लड 03 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगी।
Next Story


