100 दिन में संकल्प और विकास का दिखाया ट्रेलर, अभी फिल्म बाकी है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मौजूदा कामदार और दमदार सरकार के पहले के मुकाबले और तेज गति से काम करने का दावा करते हुये आज कहा कि दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में उन्होंने संकल्प और विकास

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मौजूदा कामदार और दमदार सरकार के पहले के मुकाबले और तेज गति से काम करने का दावा करते हुये आज कहा कि दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में उन्होंने संकल्प और विकास का ट्रेलर दिखा दिया, पूरी फिल्म अभी बाकी है।
मोदी ने यहां श्री जगन्नाथ मंदिर मैदान में साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन, झारखंड सचिवालय के नये भवन का शिलान्यास, तीन महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान मानधन, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुये कहा, हमने लोकसभा चुनाव के समय देश को कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था, जो पहले से भी तेज गति से काम करेगी। मेरी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में हमने संकल्प और विकास का ट्रेलर दिखा दिया है, फिल्म अभी बाकी है।
प्रधानमंत्री ने बताया, अभी तो शुरूआत है । सरकार का पांच साल बाकी है। बहुत से संकल्प, बहुत से प्रयास और बहुत परिश्रम अभी बाकी है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कई ऐसे काम कर रही है जो पहले सोचा भी नहीं गया था।


