ट्रेलर ने पैदल यात्रियों को कुचला, दो की मृत्यु
राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर कल रात्रि को एक अज्ञात ट्रेलर ने रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों को कुचल दिया

श्रीगंगानगर। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर कल रात्रि को एक अज्ञात ट्रेलर ने रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों को कुचल दिया जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
दुर्घटना में घायल पैदल यात्रियों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले में खुईखेड़ा क्षेत्र के बजीदपुर कट्टियांवाली निवासी नेतराम मोची (40) एवं सुभाष कुम्हार (20) के रूप में की गयी है।
थाना प्रभारी ईश्वरानंद ने कहा कि छह सात श्रद्धालुओं का जत्था 20 अगस्त को बजीदपुर कट्टियांवाली से रामदेवरा के लिए रवाना हुआ था।
कल रात जब यह दुर्घटना हुई, उस समय दो तीन श्रद्धालु दुर्घटना स्थल से काफी आगे चल रहे थे। उन्हें फोन करके इस बारे में बताया गया, जिस पर वे वापस लूणकरनसर आए। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को भगाकर ले गया।
पुलिस ने मृतको के शवो को आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


