Begin typing your search above and press return to search.
ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा के सेवा काल में दो साल का विस्तार
केंद्र सरकार ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा के सेवा काल को दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा के सेवा काल को दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया। अब वह वर्ष 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे।
1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के झारखंड कैडर के अधिकारी श्री शर्मा का ट्राई के अध्यक्ष के तौर पर सेवा काल इसी सप्ताह समाप्त हो रहा था।
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब वह 30 सितंबर 2020 में 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक इस पद पर बने रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शर्मा की सेवा अवधि बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी की।
Next Story


