डोडा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 16 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर नीचे गिरने के कारण मरने वालों की संख्या की 16 हो गयी है

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर नीचे गिरने के कारण मरने वालों की संख्या की 16 हो गयी है।
डोडा जिले के खिलानी से कुछ किलोमीटर दूर मंगलवार को हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चार लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा, जबकि एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “डोडा से एक वाहन यात्रियों को लेकर मारमत की ओर जा रहा था तभी खिलानी से कुछ किलोमीटर दूर अपराह्न लगभग पौने तीन बजे वह सड़क से फिसलकर गहरी खाई नीचे गिर गया।”
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पांच लोग घायल हुए थे, जिसमें से चार लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी। इस तरह से मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है।
जम्मू के क्षेत्रीय आयुक्त संजीव वर्मा ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”


