ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां बेटे की दर्दनाक मौत
जारचा कोतवाली क्षेत्र के नरौली नहर पर ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक ने अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के नरौली नहर पर ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक ने अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। मंगलवार को नरौली का रहने वाला रमेश कुमार अपनी पत्नी मीनू व बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी सुसराल दनकौर (हतेवा) गांव से गांव जा रहे थे। नरौली नहर पुल के पास पहुचें तो ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में बाइक सवार आ गया। टक्कर लगने से बाइक सवार मीनू (30 वर्ष) व बेटा आयूष (1 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई।
वही अन्य दो बच्चे नीशा, विनीत व रमेश घायल हो गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को कर दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। दुर्घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आक्रोशित ग्रामाणों को शांत करके शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


