Begin typing your search above and press return to search.
MP News:रतलाम में दर्दनाक हादसा, सड़क पर बिछ गए शव, 8 की मौत
रविवार शाम रतलाम से 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा फंटे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: रविवार शाम रतलाम से 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा फंटे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक की चपेट में आए लोग ट्रक के नीचे आ गए तो कुछ उछल कर इधर-उधर जा गिरे। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक महिला समेत दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्राम बांगरोद में रहने वाले कन्हियालाल की पत्नी राखी व डेढ़ वर्षीय पुत्र कियांश भी हादसे में घायल हो गए। राखी को गंभीर चोट आने पर उन्हें अन्य घायलों के साथ जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था। बेटा कियांश मौके पर ही रह गया। कलेक्टर व एसपी बिछड़े बालक कियांश को तत्काल संभालते हुए अपने शासकीय वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे व उसे उसके पिता को सुपुर्द किया। करीब एक घंटे बाद बालक अपनी माँ के पास पहुंचा।
घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि ट्रक इस तरह लोगों पर चढ़ जाएगा। हादसे में एक मासूम मां की गोद से उछल कर गिर गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें ट्रक लोगों को रौंदता हुआ दिखाई दे रहा है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया।
Next Story


