Begin typing your search above and press return to search.
महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, चलती बस में लगी आग, 11 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार-शनिवार की देर रात दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा हो गया।

नासिक। एक बस के ट्रक में टकरा जाने से बस में आग लग गई, जिससे उसमें बैठे 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 घायल हो गए। नासिक पुलिस ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे नासिक के पास औरंगाबाद रोड पर हुई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री फस गए, जो तड़के सो रहे थे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और सभी घायलों के शीघ्र मुफ्त इलाज के आदेश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि यवतमाल से मुंबई आ रही बस को टक्कर मारने के सही कारणों का पता लगाने के लिए दुर्घटना की जांच की जाएगी।
Next Story


