जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना की वजह से टली आग की त्रासदी
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने में भारतीय सेना के दमकल ट्रकों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने में भारतीय सेना के दमकल ट्रकों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सेना ने बताया कि गुरुवार की देर रात उधमपुर के बट्टल बलियां औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
सेना ने कहा, "उधमपुर नागरिक प्रशासन की ओर से एक कॉल आया, जिसे स्टेशन कमांडर, सैन्य गैरीसन उधमपुर ने रिसीव किया। इसमें धधकती आग को बुझाने के लिए मदद मांगी गई।"
इसमें आगे कहा गया, "सेना के तीन अग्निशमन ट्रकों को तुरंत मौके पर भेजा गया और नागरिक व वायु सेना से प्राप्त दमकल गाड़ियों के सहयोग से शुक्रवार तड़के तक आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा है।"
सेना की त्वरित कार्रवाई ने आग को आसपास के इलाकों में फैलने से रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


